विवादित बयान देकर फंसे शरद यादव

लखनऊ। अपनी बेबाक टिप्‍पणी के लिए विख्‍यात जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष शरद यादव की मु‍सीबतें बढ़ने वाली हैं। हाल ही में उनके द्वारा दिये गये बयान पर कोर्ट में याचिका दायर के गयी है।

बुलंदशहर के सीजेएम कोर्ट में जदयू नेता शरद यादव के खिलाफ केस दर्ज कराने को लेकर एक याचिका दर्ज कराई गयी है।

यह भी पढ़ें :- मिशन पूरा होने तक इरोम को रेडक्रास देगा आश्रय

दरसल जेडीयू नेता शरद यादव ने देश में बेरोजगारी बढ़ने की तुलना कांवड़ियों की भीड़ से करके विवाद खड़ा कर दिया था। उन्‍होने  कानपुर में जेडीयू की रैली में कहा था कि देश में बेरोजगारी बढ़ी है जिसका उदाहरण कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ से साफ-साफ देखा जा सकता है।

शरद यादव ने यह बयान घाटमपुर में जेडीयू की जनसभा से पहले सर्किट हाउस में दिया। शरद ने कहा था कि कांवड़ियों की भीड़ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश में कितनी बेरोजगारी है। इनके पास काम होता तो ये सड़कों पर नहीं दिखते।

LIVE TV