कब्जा लेने गई विकास प्राधिकरण की टीम का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया
मेरठ : लोहिया नगर में कब्जा लेने गई मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया, पूर्व सुचना पर ग्रामीण केरोसीन व पैटोल की बोतल लेकर बैठे थे। टीम कब्जा लेने पहुँची तो एमडीऐ के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।एमडीऐ को खाली हाथ लोटना पडा