विंडोज 10 का फ्री अपग्रेड ख़त्म लेकिन फायदा अभी भी उठाने का मौका

विंडोज 10 का फ्री अपग्रेडमाइक्रोसॉफ्ट ने 29 जुलाई के बाद से अपने लेटेस्ट ओएस विंडोज 10 का फ्री अपग्रेड ऑफर ख़त्म कर दिया है। लेकिन कंपनी ने उन यूजर्स के लिए फ्री अपग्रेड की डेडलाइन बढ़ा दी है, जो असिस्टिव टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं। यह ऑफर ख़ास यूजर्स के लिए उपलब्ध होने के अलावा अन्य लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

विंडोज 10 का फ्री अपग्रेड

अगर आप विंडोज 7 या विंडोज 8.1 यूज़र हैं तो माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट से एक सेटअप फाइल डाउनलोड कर सकते हैं। इसे इंस्टॉल करते ही अपग्रेड अपने आप शुरू हो जाएगा। क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट फिलहाल यह तय नहीं कर सकती कि कौन सा यूज़र असिस्टिव क्षमता का इस्तेमाल करता है, ऐसे में इस अपग्रेड ऑफर का फायदा हर यूज़र उठा सकता है।

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 अपग्रेड एक्सटेंशन मौजूद होने की बात मानी है और कहा कि फिलहाल इसकी कोई अंतिम तारीख नहीं तय की गई है। कंपनी एक्सटेंशन को बंद करने से पहले जानकारी दे देगी।

रेडमंड स्थित इस कंपनी ने पिछले साल 29 जुलाई को विंडोज 10 को आम यूज़र के लिए रोल आउट किया था। इसे विंडोज 7 और विंडोज 8.1 पर चल रहे डिवाइस के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराया गया था। नए ऑपरेटिंग सिस्टम को लैपटॉप, पीसी, टैबलेट और एक्सबॉक्स वन कंसोल में इस्तेमाल किया जाता है।

इस अपग्रेड के साथ सबसे बड़ी खराबी यह है कि कंपनी ने इसकी बेहद ही आक्रामक मार्केटिंग की। इसकी शिकायत कई यूज़र ने की थी जिसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने थोड़ा संयम बरतने का फैसला किया है।

LIVE TV