लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पर पलटवार करते हुए कहा है कि बसपा में पूरी तरह से भगदड़ मची हुई है। रोज कोई न कोई बड़ा नेता व विधायक बसपा नेतृत्व पर टिकट के लिए धनवसूली का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ रहा है।
बसपा चुनौती देने की स्थिति में नहीं
शिवपाल ने रविवार को जारी बयान में कहा कि सभी को पता है कि लूट के पैसे से जुटाई गई विचारहीन भीड़ के बल पर बसपा कोई चुनौती देने की स्थिति में नहीं है।बसपा नेत्री अपनी और अपने दल की चिन्ता करें। बसपा पूरी तरह से समाप्त होने की कगार पर है।
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा् कि उत्तर प्रदेश की जनता उनके कार्यकाल के दौरान मची लूट, भ्रष्टाचार, प्रशासनिक उत्पीड़न और अनाचार को याद कर अभी भी कांप जाती है।
जन्मदिन मनाने के लिए इंजीनियर हत्याकाण्ड, निघासन थाने में बलात्कार, सीएमओ की जेल में हत्या जैसी घटनायें माया-राज में हुईं। मायावती जी ने अपनी प्रतिमाओं व उन प्रतिमाओं के लिए पत्थर के पार्को को बनवाने के अलावा कोई लोककल्याणकारी कार्य नहीं किया, जिसके लिए उन्हें जाना जाए।
26 राज्यों में अपराध-दर यूपी से अधिक
शिवपाल ने कहा कि मायावती आज भी अपना भाषण पढ़ कर ही बोलती है। अपने भाषण के अलावा भी कुछ और पढ़ती-लिखतीं तो तथ्यों की जानकारी होती। गृह मंत्रालय की एनसीआरबी रिपोर्ट मानती है कि 26 राज्यों में अपराध-दर उत्तर प्रदेश से अधिक है। बेहतर कानून-व्यवस्था के कारण निवेश व पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विकासपरक कार्यो को अपने शासन काल के दौरान का बता कर वे दिन-दहाड़े सफेद झूठ बोल रही हैं। आज वे जिन कार्यो को अपना बता रही हैं उनका उद्घाटन व शिलान्यास अपने कार्यकाल के दौरान क्यों नही किया ? जबकि उन्हें पूरे पांच साल पर्याप्त मौका मिला था।
आश्रित परिवार को हर संभव मदद
शिवपाल ने कहा कि मायावती का भाषण मान्यवर कांशीराम के विचारों, सपनों व उनके योगदान की बजाय केवल इस यथार्थ के आस-पास रहा कि कैसे सत्ता हासिल किया जाए। यादव ने बसपा रैली के दौरान भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए आश्रित परिवार को हर सम्भव सहयोग की बात कही है।