लूट कांड में पुलिस को मिली सफलता! अब तक मिल चुकी है 18 किलो चांदी, सहित ये चीजें

REPORT- KULDEEP AWASTHI

झांसी। गुरसराय थाना क्षेत्र में हुई लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, पुलिस ने संदीप कुशवाहा निवासी झांसी को 4 किलो चांदी 50 ग्राम सोने के आभूषण एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं, कार्यवाही करने वाली टीम में थानाध्यक्ष गुरसराय लोकेंद्र त्रिपाठी और थाना अध्यक्ष टोडी फतेहपुर अवध नारायण पांडे में अहम भूमिका निभाई।

एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने बताया कि लूट कांड में अब तक 7 बदमाश गिरफ्तार किए जा चुके हैं, 193 ग्राम सोने के आभूषण एवं 18 किलो 680 ग्राम चांदी के आभूषण मिल चुके हैं।

गौरतलब है कि गुरसराय में रहने वाले उदय सिंघाई के घर 8 जुलाई को लूट की घटना अंजाम दी गई थी, इसके बाद पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी, पुलिस ने 24 जुलाई को राजकुमार खंगार रोहित, आनंद और शिवम पटेल को गिरफ्तार किया।

UP LIVE : बुलंदशहर में UP पुलिस का मिशन क्लीन, मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी घायल

उसके बाद 4 अगस्त को दीपक अहिरवार को पकड़ा गया 6 अगस्त को धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया, इसके बाद संदीप कुशवाहा के रूप में पुलिस को यह सफलता और मिली है, कार्रवाई करने वाली टीम को एसएसपी डॉ ओपी सिंह और एसपी देहात राहुल मिठास ने शुभकामनाएं दी।

LIVE TV