जुमलों का प्रयोग फौजियों पर तो मत करो : लालू

लालू प्रसाद यादवपटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने एक रैंक एक पेंशन को लेकर पूर्व सैनिक राम कृष्ण ग्रेवाल की खुदकुशी मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है।

लालू प्रसाद यादव का तंज

उन्होंने कहा कि फौजी दुश्मनों से लड़ने के लिए हैं, आपके झूठे वादों से नहीं है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने बुधवार शाम ट्वीट कर प्रधानमंत्री को नसीहत देते हुए लिखा, “मोदी जी, जुमलों व संकीर्ण राजनीति का प्रयोग कम से कम सेना और फौजियों पर तो मत करो। फौजी दुश्मनों से लड़ने के लिए है, आपके झूठे वादों से नहीं।”

ग्रेवाल ने मंगलवार को एक रैंक एक पेंशन लागू किए जाने की मांग को लेकर आत्महत्या कर ली थी।

LIVE TV