Report-Brajesh Panth/Lalitpur
ललितपुर में सवारियों से भरी बस एक बृद्ध को टक्कर मारते हुए बड़े नाले में गिरते गिरते बच गयी जिससे बड़ी घटना होते होते बच गयी।
वही घायल बृद्ध का बस की टक्कर से एक पैर कट कर अलग हो गया।
पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पिसनारी बाग का है जहां व्याना नाले पर आज सुबह इंदौर से आने बाली बस एक बृद्ध व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बस अनियंत्रित हो गयी और नाले के पुल को ताड़ते हुए पुल में गिरने से बाल बाल बच गयी।
बताया गया है बस में सैकड़ो सावरिया भरी हुई थी जिससे बस में चीख पुकार मच गई।
कौशांबी पुलिस ने किया चर्चित कुसुम देवी हत्याकांड का खुलासा, पति ही निकला कातिल
गनीमत रही कि बड़ा हादसा होते होते तल गया। वही घायल बृद्ध को मौके पर पहुची पुलिस ने एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल भिजवाया।