लखनऊ : राज्य सरकार ने चार आईपीएस अफसरों के तबादले किए, लखनऊ के एसएसपी की कुर्सी से हटाए गए राजेश पाण्‍डेेय को व्यापार कर में तैनाती दी गई, डीजीपी ऑफिस से शिव शंकर यादव को नोएडा में 49वीं वाहिनी पीएसी का कमांडेंट बनाया गया, क्षेत्रीय अभिसूचना कानपुर के एसपी दिलीप कुमार लखनऊ में फाय‍र सर्विस में तैनात होंगे। यहां तैनात रामलाल वर्मा को क्षेत्रीय अभिसूचना कानपुर का एसपी बनाया गया है

LIVE TV