लखनऊ की श्वेता ने जीती मिसेज इंडिया इंटरनेशनल सौंदर्य प्रतियोगिता
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की श्वेता दीक्षित चुघ ने थाईलैंड में आयोजित मिसेज इंडिया इंटरनेशनल सौंदर्य प्रतियोगिता जीत ली है। पटाया में आयोजित इस प्रतियोगिता में उन्हें प्रिंसेज और बॉडी ब्यूटीफुल का पुरस्कार भी दिया गया।
स्प्रिंगडेल स्कूल और आईटी कॉलेज की स्टूडेंट रहीं श्वेता लखनऊ में विभिन्न कॉर्पोरेट फर्म के लिए काम कर चुकी हैं।
इससे पहले उन्होंने मिसेज यूपी 2016 का खिताब भी जीता था। इस मौके पर प्रिंस ऑफ थाईलैंड, प्रिंस ऑफ हांगकांग, प्रिंसेज ऑफ फिलीपींस, पूर्व मिसेज वर्ल्ड अदिति गोवित्रिकर, मिस यूनिवर्स साउथ ईस्ट एशिया मुक्ता चोपड़ा के साथ कई अन्य सैलिब्रिटी भी मौजूद थीं।