बेहतरीन नौकरी का है इंतजार, तो आपका स्वागत करता है कॉल्विन तालुकेदार

रोजगार मेलालखनऊ। भारत सरकार कौशल विकास मंत्रालय और नेशनल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर 28 और 29 नवंबर को लखनऊ के कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज में रोजगार मेला का आयोजन करेगी। यह रोजगार मेला सोशल एक्शन फॉर वेलफेयर एंड कल्चरल एडवांसमेंट सोसायटी (स्वाका) एनजीओ के तहत आयोजित किया जा रहा है।

इस मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्र सरकार में कौशल विकास और उद्यमशीलता के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रूड़ी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल शामिल होंगे। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत आयोजित होने वाले इस मेले में हेल्थ केयर, मीडिया एंटरटेनमेंट, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक, कृषि, हॉस्पिटैलिटी, रिटेल, कंस्ट्रक्शन, ऑटोमोबाइल और टेलीकॉम जैसे सेक्टर्स में 100 से अधिक कंपनियां, 4000 से अधिक पदों पर भर्तियां करेंगी।

इस रोजगार मेले में अलग-अलग सेक्टर्स में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवारों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को अपने डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी लाना अनिवार्य होगा। इस मेले में भारत सरकार और राज्य सरकार के भी कई अन्य विभाग और अधिकारी शिरकत करेंगे।

स्वाका पिछले 15 साल से समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय एक अग्रणी गैर सरकारी संस्था है। यह संस्था प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के साथ ही भारत सरकार एवं राज्य सरकार के कई कार्यक्रमों में अधिकृत सहयोगी भी है।

LIVE TV