रेस लगा रहे राजनयिक की मौत
एजेंसी/ गुड़गांव : अक्सर आपने लोगों को मोटरसाइकिल के माध्यम से सड़कों पर रेस लगाते हुए देखा होगा। कई बार कुछ लोग मोटरसाइकिल पर स्टंट भी करते दिखाई देते हैं, ऐसा ही एक वायका सउदी अरब के राजनयिक के साथ हुआ। जिसमें 38 वर्षीय राजनयिक की मौत हो गई। दरअसल राजनयिक सलमान जेबी तेज गति से मोटरसाइकिल चला रहे थे।
तेज गति के चलते वे मोटरसाइकिल पर नियंत्रण नहीं रख पा सके। जिसके कारण मोटरसाइकिल फिसल गई। बाईक फिसलने के बाद वे गिर गए और उन्हें चोट पहुंची। चोट अधिक लगने के कारण उनकी मौत हो गई। दरअसल उनकी मोटरसाइकिल सड़क किनारे बने ग्रिल से टकराकर पलट गई थी। उनके साथ जा रहे मित्रों ने पुलिस को सूचना दी।
उन्हें एंबुलेंस से चिकित्सालय ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। कुछ लोगों का कहना था कि वे हेलमेट और घुटनों में पैड भी पहने हुए थे लेकिन बाईक असंतुलित होकर ग्रिल से टकरा जाने के कारण उनकी मौत हो गई।