
REPORT-Sanjay pundir
रुड़की। रुड़की की मंगलोर कोतवाली क्षेत्र के लंढोरा कस्बे में बीच चौराहे पर कुछ दबंगों ने एक युवक की सरेआम लात घूसों व लोहे की रॉड से बेरहमी से मारपीट कर दी जिसके बाद युवक की हालत बिगड़ती देख दबंग घायल युवक को छोड़ मौके से फरार हो गए ।
वहीं आसपास के लोगों ने घायल युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी जिसे परिजनों ने गंभीर अवस्था में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार जारी है। वहीं बीच चौराहे पर युवक से मारपीट का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया आप भी देखिए लंढोरा कस्बे में बीच चौराहे पर दबंगों के गुंडा राज का पूरा वीडियो।
आपको बता दें कि नूर आलम गाधारौना गांव का निवासी हैं जो अपने किसी निजी कार्य से लंढोरा कस्बे के बस अड्डे पर गया था वही अचानक पीछे से आए कुछ दबंगों ने नूर आलम के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी नूर आलम ने बताया कि आरोपी दबंगों के पास लोहे की रॉड थी ।
अपराधियों पर लगाम के लिए पुलिस अधीक्षक ने किया निगरानी दस्ता का गठन
जिससे उन्होंने मारपीट कर उसे गम्भीर घायल किया है। फिलहाल घायल नूर आलम का इलाज रुड़की के सरकारी अस्पताल में जारी है। घायल के परिजनों ने मंगलोर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों पर जल्द ही उचित कार्यवाही करने की माँग की है।