
रिपोर्ट:- नफीस अली/मैनपुरी
जनपद में अपराधियों को पूरी तरीके से नाश्ता नाबूद करने के लिए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की ओर से एक बेहद ही खूबसूरत और नई पहल की शुरुआत की गई है पुलिस अधीक्षक की ओर से निगरानी दस्ते का गठन किया है. जिसको पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस निगरानी दस्ते में जनपद के अलग-अलग थानों में 2 दर्जन पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है पुलिस अधीक्षक की ओर से गठित किए गए इस दस्ते का काम सिर्फ और सिर्फ संगीन अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखना होगा. जेल से छूटे हुए बड़े अपराधियों पर निगरानी रखना होगा. उनकी हर गतिविधि पर इन दस्ते में शामिल पुलिसकर्मियों की कड़ी नजर रहेगी पुलिस अधीक्षक की ओर से इस दस्ते को ऑपरेशन कुंडली का नाम दिया गया है.
नागरिकता कानून के विरोध में सपा ने कराया मुंडन, विरोध में की नारेबाजी
ऑपरेशन कुंडली में शामिल यह सभी पुलिसकर्मी सभी अपराधियों की पूरी कुंडली बनाएंगे और उस कुंडली के आधार पर उनके लिए बड़ी पुलिस की कार्यवाही की जाएगी पुलिस अधीक्षक को महज अभी मैनपुरी में एसपी पद का पदभार संभाले 1 माह ही हुआ है और 1 महीने के अंदर पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों पर नकेल कसना पूरी तरीके से शुरू कर दिया है.
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की ओर से अब तक 64 अपराधियों की हिस्ट्री सीट को खोला गया है और लगातार जनवरी माह में यह ऑपरेशन जारी रहेगा. ऑपरेशन कुंडली का गठन पुलिस लाइन में किया गया है. पुलिस अधीक्षक की ओर से इन सभी पुलिसकर्मियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं विशेष सुविधाएं दी गई हैं.