रिलायंस JIO 4G सिम नहीं देता अनलिमिटेड डाटा, जानें सच्चाई
नई दिल्ली। इन दिनों रिलायंस JIO 4G सिम हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है। हर कोई इस 4G सिम को लेना चाहता है। रिलायंस ने अपने इस सिम के साथ अनलिमिटेड डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देने का दावा किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह बात पूरी तरह सच नहीं है। पहले JIO 4G सिम सिर्फ रिलायंस के अपने फोन ब्रांड LYF हैंडसेट के साथ मिलता था लेकिन इसकी बढ़ती मांग को देख कर रिलायंस ने इस सिम को दूसरी कंपनियों के 4G हैंडसेट पर भी उपलब्ध कर दिया।
अब सवाल उठता है कि क्या रिलायंस सच में अनलिमिटेड डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा ग्राहकों को दे रही है? हम बताते हैं इसके पीछे का पूरा सच। अगर आप JIO 4G सिम को रिलायंस के अपने फोन ब्रांड LYF हैंडसेट पर इस्तेमाल करेंगे तब आपको डाटा और कॉलिंग अनलिमिटेड मिलेंगे। लेकिन अगर आप किसी और कंपनी के हैंडसेट पर इस सिम को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 2GB का डाटा मिलेगा।
जब रिलायंस ने JIO 4G सिम को बाज़ार में उतारा था तब इस सिम को एक्टिवेट होने में महज़ 24 घंटे का वक्त लगता था। लेकिन इस सिम की बढ़ती मांग के चलते अब इस सिम को एक्टिवेट होने में दो से तीन दिन का वक्त लगता है। एक्टिवेट होने के बाद आपको टॉल फ्री नंबर 1977 पर कॉल करना होगा। और अपनी डिटेल देनी होगी।
अगर आप आईफोन के यूज़र हैं तो आप अभी JIO 4G सिम का इस्तेमाल नहीं कर सकते। रिलायंस ने अभी तक आईफोन के लिए अपने इस 4G सिम को नहीं उतारा है। लेकिन बताया जा रहा है कि बहुत जल्द आप आईफोन सिक्स पर इस सिम का इस्तेमाल कर पाएंगे। सैमसंग, एलजी, पैनासोनिक, माइक्रोमैक्स, आसुस, टीसीएल, और अल्काटेल में रिलायंस JIO 4G सिम चल सकता है।