रिटायर्ड एबीएसए से 1.5 लाख की हुयी छिनैती
- बाइक सवार उचक्के झपट्टा मार ले भागे रुपये रखा बैग
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के सुरहुरपुर निवासी रिटायर्ड एबीएसए सुरेश लाल श्रीवास्तव से शुक्रवार की दोपहर डेढ़ लाख की छिनैती कर ली गयी। पीछे लगे बाइक सवार 2 उचक्के झपट्टा मार सुरेश लाल का रुपया रखा बैग तब ले भागे जब वह रिक्शे से घर के सामने उतरकर किराया दे रहे थे। घटना की खबर लगते ही कोतवाल राम स्वरूप वर्मा मौके पर पहुंचे। पीड़ित से पूछताछ के बाद मुहम्मदाबाद स्थित यूबीआई की शाखा पर पहुंचे। वहीं से अपने खाते से रकम निकाल एबीएसए पत्नी निर्मला के साथ रिक्शे पर सवार होकर घर को चले थे। कोतवाल ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। उन्होंने पीड़ित परिवार से उचक्कों को बैंक में लगे सीसी कैमरा के फुटेज से पहचानने का दावा किया। पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की, पर बदमाशों का पता नहीं चल सका।