राहुल की रैली में फिर बवाल, पहले चला जूता, अब SPG से भिड़े नेता
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस समय उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। 27 साल यूपी बेहाल पर रोड शो कर रहे राहुल ने यूपी के तमाम इलाकों का दौरा कर रहे हैं। अभी हाल ही में उनके रोड शो के दौरान उनपर जूता फेका गया था। अब बरेली में रोड शो के दौरान हंगामा हो गया है। रोड शो के दौरान कांग्रेस के नेता अमजद सलीम और SPG कमांडो के बीच मारपीट हो गई है।
जानिए क्या है पूरा मामला
बात दरअसल यह है कि अचानक ही बरेली में हो रहे रोड शो के दौरान हंगामा होने लगा। कांग्रेस के नेता अमजद सलीम और SPG कमांडो के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई हो गयी। मामला इतना बढ़ गया कि खुद राहुल को बीच-बचाव के लिए सामने आना पड़ा।
यह भी पढ़ें: अब कंगना को देखिए Pink में, बन गई ‘वुमन ऑफ द ईयर’
सूत्रों की मानें तो मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई, फिर राहुल गांधी ने आगे आकर मामले को शांत कराया। जिसके बाद राहुल का रोड शो की आगे की ओर बढ़ा। इससे पहले सीतापुर में रोड शो के दौरान एक युवक ने राहुल गांधी पर पीछे से जूता उछाल दिया था। जिसके बाद उस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया था।