‘समाज की सच्चाई दर्शाते हैं फिल्मकार’

राहुल बोसमुंबई| अपरंपरागत फिल्मों में नजर आने वाले अभिनेता-निर्देशक राहुल बोस का कहना है कि फिल्मकार अपनी फिल्मों के जरिए समाज की सच्चाई को दर्शाते हैं।

स्टार के साथ आयोजित जियो मामी के 18वें मुंबई फिल्मोत्सव के दौरान राहुल ने कहा, “पिछला समय हो या वर्तमान, फिल्मकार हमेशा से अपनी फिल्मों में वही चीज दर्शाते आए हैं जो समाज हमें बताता है। हर पीढ़ी की एक प्रतिक्रिया होती है। इस पीढ़ी में लिंग हिंसा के प्रति जागरुकता बढ़ रही है और इसके अनुसार, इस मुद्दे पर भविष्य में और भी फिल्में देखने को मिलेंगी।”

यह भी पढ़ें; दीपिका, प्रियंका, कटरीना, करीना… ये सब हैं विलेन

राहुल बोस मनाते हैं कामयाबी का जश्न

राहुल का यह भी मानना है कि फिल्मजगत में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जो अपनी क्षमता पर खरी उतरी हैं।

यह भी पढ़ें; लालू की पूरी हुई हसरत, कर दिया हेमा से प्यार का इजहार

‘शौर्य’ फिल्म के अभिनेता ने कहा, “कोंकणा सेन शर्मा हो या राधिका आप्टे। बीते दौर में शबाना आजमी हो या वहीदा रहमान। हमें उनकी कामयाबी का जश्न मनाना चाहिए।”

जोया अख्तर निर्देशित फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ में नजर आए अभिनेता राहुल को आगामी फिल्म ‘विश्वरूपम’ में भी देखा जाएगा।

LIVE TV