राहुल ने राफेल मामले पर पीएम मोदी पर लगातार लगाए ये आरोप, की कार्रवाई की मांग

राहुल गांधी ने कहा कि पहले सभी कह रहे थे कि राफेल में कुछ नहीं है, लेकिन बाद में हमने साबित किया कि राफेल डील में घोटाला हुआ है. अब अखबार की रिपोर्ट भी इस बात को साबित करती है कि घोटाला हुआ है और प्रधानमंत्री इसमें शामिल हैं. PM मोदी को खुद कहना चाहिए कि मैं जांच करवाने को तैयार हैं.  मोदी सरकार जेपीसी करवाने से भी भाग रही है.

राहुल

अगर PM निर्दोष तो जांच से क्यों डर रहे हैं: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राफेल डील में प्रधानमंत्री ने ही देरी की है, प्रधानमंत्री को खुद इसकी जांच करवानी चाहिए. जल्द सामने आएगा कि सारा पैसा कहां गया है. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री को लगता है वो निर्दोष हैं तो फिर जांच करवाने दीजिए. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय की फाइल में लिखा है कि प्रधानमंत्री ही डील कर रहे हैं इसका मतलब साफ है कि उनपर कार्रवाई होनी चाहिए.

पाटीदार आरक्षण आंदोलन के जरिए चर्चित हुए युवा हार्दिक पटेल, जल्द ही कांग्रेस पार्टी में होंगे शामिल

PM ने अनिल अंबानी की जेब में डाले पैसे

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आपको जिसपर कार्रवाई करनी है कीजिए, लेकिन प्रधानमंत्री पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. PM ने ही सीबीआई के चीफ को हटाया, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी फटकार लगाई. उन्होंने अनिल अंबानी की जेब में 30 हजार करोड़ रुपये डाल दिए.

PM का नाम कागज में, उनपर हो कार्रवाई: राहुल गांधी

राहुल ने कहा कि कागज गायब हुए हैं तो इसका मतलब ये है कि कागजों में सच्चाई है. इनमें साफ लिखा है कि नरेंद्र मोदी सौदेबाजी कर रहे थे, अब ये बात हर कोई कह रहा है. उन्होंने कहा कि राफेल डील में नरेंद्र मोदी ने बाईपास सर्जरी की है. इस सरकार के राज में रोजगार-किसानों के मुद्दे के साथ राफेल की फाइलें भी गायब है. मोदी सरकार का काम सबकुछ गायब करना है. उन्होंने कहा कि जिनका नाम कागजों में है उनपर कार्रवाई होनी चाहिए.

राहुल का वार- सबकुछ गायब

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि एक नई लाइन निकली है “गायब हो गया”, 2 करोड़ युवाओं को रोजगार गायब हो गया, किसानों को सही दाम, डोकलाम गायब हो गया, जीएसटी से फायदा गायब हो गया, राफेल की फाइलें भी गायब हो गईं.

राहुल ने कहा कि अब मीडिया की जांच करने की बात हो रही है, लेकिन जिसने 30 हजार करोड़ का घोटाला किया है उसपर कोई जांच नहीं हो रही है. किसी भी चीज़ को मरोड़कर नरेंद्र मोदी का बचाव किया जा रहा है. सरकार का लक्ष्य सिर्फ चौकीदार को बचाना है.

एक छोटी सी बात पर मेरठ में भड़की हिंसा, लाखों का सामान जलकर खाक

पी. चिदंबरम का सरकार पर हल्ला बोला

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने पेपर चोरी होने के मामले पर मोदी सरकार को घेरा है. उन्होंने समझाया है कि ये तर्क कोर्ट में टिकने वाला नहीं है.

मोदी सरकार पर हमलावर कांग्रेस, राहुल करेंगे PC

कांग्रेस की ओर से एक बार फिर राफेल के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला तेज है. बुधवार को भी कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनपर एफआईआर दर्ज होना चाहिए. राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर उन्हें घेरा था. अब आज राहुल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राफेल पर कुछ बड़ा खुलासा कर सकते हैं.

 

LIVE TV