#PresidentialElection : बारी-बारी से देशभर के सांसदों-विधायकों ने डाले वोट

राष्ट्रपतिनई दिल्ली। देश के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार सुबह मतदान शुरू हो गया। सभी निर्वाचित सांसद और विधायक नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान कर रहे हैं। वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है।

Update:

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने वोट डाला।

सुबह 10 बजे से ही संसद भवन में कमरा नंबर 62 में सांसद और केंद्रीय मंत्री लाइन में लगकर वोट डाल रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह वोट डालने पहुंचे। सांसदों के लिए हरे रंग का और विधायकों के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र बनाया गया है।

विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की थी मुलाकात।

सपा के शिवपाल यादव भी कोविंद को समर्थन दे रहे हैं।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वोट डालने विधानसभा पहुंचे।

डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने तमिलनाडु विधानसभा में डाला वोट।

असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने भी डाला वोट

डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने तमिलनाडु विधानसभा में वोट डाला

त्रिपुरा में टीएमसी के 6 विधायक कोविंद के पक्ष में वोट डालेंगे। ममता बनर्जी ने मीरा कुमार को समर्थन का ऐलान किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डाला वोट।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वोट डालने विधानसभा पहुंचे।

 

 

LIVE TV