राजधानी में परेशान लाभार्थी! राशन कार्ड में गड़बड़ियों से नही मिल रहा राशन

REPOR- ABHISHEK YADAV

लखनऊ-लाख कोशिशों के बावजूद आपूर्ति विभाग अपनी गलतियों को सुधार नहीं सका करीब 2 वर्ष बाद लोगों के हाथ में नया राशन कार्ड तो आया लेकिन कार्ड में दर्ज गड़बड़ियां देख सारी खुशी काफूर हो गई कहीं महिला मुखिया के स्थान पर उसके पति की फोटो लगी है।

तो कहीं किसी का नाम गलत कर दिया तो कहीं पता किसी कार्ड में पति को पिता बना दिया तो किसी में पुत्र को पति अभी तक वितरित किए गए राशन कार्डो में गलतियां देख कार्ड धारक खासे नाखुश और गलतियों को सही कराने के लिए अधिकारियों की चौखट के चक्कर काट रहे हैं लेकिन लापरवाह अधिकारी चक्कर काटते लोगो के इन दर्द को नही समझ रहे।

जी हां हम बात करें राजधानी के गोसाईंगंज स्थित इस्माइल नगर गांव की जहां पर कार्ड धारकों को कार्ड तो मिले लेकिन उन कार्डों में आधे से ज्यादा गड़बड़ियां है जिस वजह से राशन की दुकान पर उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा वही राशन ना मिल पाने के कारण लाभार्थियों के परिवार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं अपने राशनकार्ड को सही कराने के लिए कई बार इन लोगों ने जिम्मेदार सरकारी नुमाइंदों से गुहार भी लगाई लेकिन किसी ने सुनवाई ना की।

अगर आपको भी है डस्ट एलर्जी तो इन चीजों से मिलेगी राहत…

वहीं अब ऐसे में देखने वाली बड़ी बात होगी कि आखिर जिम्मेदार सरकारी नुमाइंदे क्या कुछ कवायद करते हैं जिससे कार्ड धारको के कार्ड में हुई गड़बड़ीया सही हो सके और उन्हें समय पर राशन मिल सके।

LIVE TV