राखी-“किन्नरों के लिए भी बनाए जाए शौचालय…”

rakhi_57126394d38beएजेंसी/बॉलीवुड की ऐक्ट्रेस राखी सावंत जो कि अपने चर्चित बयानों के कारण भी काफी विवादों में रह चुकी है तथा अब सुनने में आ रहा है कि जल्द ही बॉलीवुड की यह खूबसूरत व बेबाक बयानों वाली अभिनेत्री राखी सावंत जल्द ही एक फिल्म में दिखाई देंगी. बता दे की इस फिल्म में अभिनेत्री राखी सावंत जो की अपनी इस फिल्म में एक किन्नर के किरदार में नजर आएगी. राखी अपनी इस अपकमिंग फिल्म जिसका नाम ‘उपेक्षा’ है उसमे में कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत किन्नर का रोल प्ले करती दिखेंगी। शुक्रवार को फिल्म का मुहूर्त शॉर्ट शूट हुआ।

जहां टीम के मेंबर्स, किन्नर समाज के कुछ लोगों के साथ राखी सावंत भी मौजूद थीं। यहां उन्होंने मोदी सरकार से किन्नरों को इक्वल राइट्स देने की अपील की। इस दौरान राखी ने यहां सवाल उठाते हुए कहा कि, जब महिलाओं और पुरुषों के लिए शौचालय होते हैं, तो किन्नरों के लिए क्यों नहीं? 

गुप्तचर जानकारी के अनुसार अभिनेत्री राखी सावंत फिल्म में एक किन्नर के अवतार में नजर आएगी व उनका नाम इस फिल्म में रानी होगा जो की एक किन्नर है। इस फिल्म के निर्माता निर्देशक रविंद्र खरे हैं। इस फिल्म में समाज में किन्नरों की परेशानियों पर रोशनी डाली गई है। निर्देशक रविंद्र खरे ने अपनी इस फिल्म में किन्नरों की जिंदगी को दर्शाया है, तथा फिल्म में उनकी जद्दोजेहद, समाज में उनकी कम इज्जत, शिक्षा और बराबरी के हक की लड़ाई दिखाई जाएगी. 

राखी सावंत किन्नर बनकर समाज और सिस्टम से लड़ती नजर आएंगी। इस फिल्म में राखी सावंत के अलावा और भी दिग्गज हस्तियां नजर आने वाली है जिसमे कि लक्ष्मी नारायण, रजाक खान, हंसमुख पटेल जैसे कलाकार अहम किरदार शामिल है. 

LIVE TV