आखिर बेसुरे रणवीर ने किससे कहा, परदेशी परदेशी जाना नहीं
मुंबई : एक्टर रणवीर सिंह स्विट्जरलैंड में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेफिक्रे’ की शूटिंग कर रहे हैं।
रणवीर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।
रणवीर ने शनिवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह आमिर खान की फिल्म ‘राजा हिन्दुस्तानी’ का ‘परदेशी परदेशी जाना नहीं’ गाना गा रहे हैं।
यह भी पढ़ें; ‘अकीरा’ के प्रमोशन के लिए सोनाक्षी ने किया ‘बीट पर बूटी’ डांस
रणवीर इस गाने को बेसुरी आवाज में गा रहे हैं। जिसे देखकर आसपास के टूरिस्ट्स हंस रहे हैं। इस वीडियो में टूरिस्ट्स की हंसने की आवाज साफ़ सुनाई दे रही है।
यह भी पढ़ें; बिगबी के साथ काम करना चाहती हैं मिर्जिया की एक्ट्रेस
रणवीर सिंह का वीडियो
इस वीडियो के जरिए रणवीर लोगों को एंटरटेन और ‘बेफिक्रे’ का प्रमोशन भी साथ साथ कर रहे हैं। यह वीडियो भी फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा माना जा रहा है।
Belting out a cult hit for confused tourists in Switzerland. Just because. #JustBefikre ?????? pic.twitter.com/oalaRtfmKw
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) 27 August 2016
इन दिनों रणवीर संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म ‘पद्मावती’ की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। कभी खबरें आती हैं कि वह फिल्म में हैं तो कभी रणवीर के न होने की बात होती है।
ताजा खबरों के मुताबिक, रणवीर इस फिल्म में नजर आएंगे। वह फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का रोल करेंगे। ‘पद्मावती’ में रणवीर के अलावा दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर भी लीड रोल निभाएंगे। दीपिका रानी पद्मावती और शाहिद राजा रावल रतन सिंह का किरदार करेंगे।