
मुंबई : रणबीर कपूर ने शूटिंग से समय निकालकर एक अवार्ड फंक्शन में पहुंचे थे. इस फंक्शन में एक खास बात हुई, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. जहां भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स पर बैन है. वहीं रणबीर पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ बैकस्टेज समय बीता रहे हैं. रणबीर-माहिरा का वीडियो वायरल हो रहा है.
इन दिनों रणबीर राजकुमार हीरानी के डायरेक्शन में बन रही संजय दत्त की बायोपिक की शूटिंग में बिजी हैं. बिजी शेड्यूल से समय निकालकर एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने रणबीर दुबई पहुंचे थे.
इस फंक्शन में शाहरुख खान की फिल्म रईस की एक्ट्रेस माहिरा खान भी शामिल हुई थीं. इस फंक्शन में रणबीर माहिर के साथ काफी अच्छा वक्त बिताया. बैकस्टेज पर दोनों के मस्तीभरे पलों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
इस वीडियो में रणबीर और माहिरा बातचीत में व्यस्त नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में माहिरा के को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह रणबीर को कुछ समझाने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि दूर से रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में यह समझ नहीं आ रहा है कि उन दोनों के बीच क्या बातचीत हो रही है.
फिल्म रईस की रिलीज़ से पहले माहिरा ने रणबीर को शानदार एक्टर कहा था.
इस फिल्म से पहले माहिरा जिंदगी चैनल पर शो हमसफर से सुर्खियां बटोरी थीं. इस शो में फवाद खान लीड रोल में थे.
उरी हमले के बाद देश में पाकिस्तानी एक्टर्स पर बैन लगा दिया गया था. जिसकी वजह से कोई भी एक्टर बॉलीवुड फिल्मों में काम नहीं कर सकता है.