इस दीवाली नहीं होगा रजनीकांत का जलवा, टल गई ‘2.0’ की रिलीज़ डेट
मुंबई : इस दीवाली बॉलीवुड में धमके ही धमके होंगे. आमिर खान और रजनीकांत की फिल्में एक ही दिन जो रिलीज़ होने वाली है. आमिर की सीक्रेट सुपरस्टार और रजनीकांत की ‘2.0’ एक साथ ही रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन अब रजनीकांत ने अपनी फिल्म को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जो कुछ फैंस को अच्छा और कुछ को बुरा लग सकता है.
दरअसल रजनीकांत-अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘2.0’ की रिलीज़ टल गई है. फिल्म के मेकर्स ने इसकी रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी गई है.
फिल्म के मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स पर ज्यादा काम किया जाए. फिल्म की रिलीज़ आगे बढ़ाने का कारण फिल्म में VFX को वर्ल्ड क्लास लेवल पर ले जाने का है. फिल्म के VFX सुपरवाइजर श्रीनिवास मोहन हैं, जिन्होंने एसएस राजामौली के साथ ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ में भी काम किया था.
#BreakingNews: #2Point0 will NOT release in Diwali 2017… Team wishes to achieve world class standards in VFX… Now 25 Jan 2018 release…
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 21, 2017
यह पहली ऐसी फिल्म है, जिसकी शूटिंग पूरी शूटिंग भारत में हुई है. यह रजनीकांत की 160वीं फिल्म है. इसके पहले रजनीकांत 2016 में ‘कबाली’ में नजर आए थे. इस फिल्म में एमी जैक्सन भी नजर आएंगी. अब यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.