योगी सरकार का बड़ा फैसला,वीकेंड लॉकडाउन को लेकर कही ये बात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विकास की योजनाओं को रफ्तार देने के लिए सीएम योगी ने बड़ा फैसला लिया है। शनिवार को अब लाॅकडाउन खत्म कर दिया गया है। अब सिर्फ रविवार को ही लाॅकडाउन रहेगा और बाजार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुलेंगे । पहले यह साप्ताहिक बंदी शनिवार और रविवार हो होती थी। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को लखनऊ में एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते लिए यह फैसला लिया।


अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि सीएम ने निर्देश दिया है कि अब बाजार सुबह 9 से रात 9 बजे तक खोला जाए। सरकार के इस फैसले के बाद हफ्ते में 6 दिन लोगों को बाहर निकलने की छूट होगी। हालांकि, रविवार के दिन लोगों को बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सीएम योगी ने इस बाबत अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

सीएम ने कहा कि सभी शहर और गांव मे बाजारों की साप्ताहिक बंदी रविवार को निर्धारित की जाए। उन्होंने कहा कि शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 12 बजे तक पूरी तरह से बंदी रहेगी। वहीं मुख्यमंत्री ने रोज एक लाख 49 हजार के अधिक कोविड टेस्ट पर संतोष व्यक्त किया है। साथ ही लैब बढ़ने पर जांच की क्षमता प्रतिदिन डेढ़ लाख करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब तक कोविड-19 की कोई कारगर दवा या वैक्सीन विकसित नहीं हो जाती, तबतक अधिक से अधिक टेस्टिंग ही इसके खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है। इसलिए टेस्टिंग कार्य में वृद्धि के प्रयास लगातार जारी रखे जाएं।

LIVE TV