पढ़ते-खेलते बच्चों को फिट रखेंगे ये 3 योगासन, जरूरी है सिखाना

हर अभिभावक का सपना होता है कि उसका बच्चा शारीरिक-मानसिक रूप से स्वस्थ रहे। व्यस्त दिनचर्या और गलत खानपान के कारण वयस्क ही नहीं, बच्चे भी तनाव और बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। फिट रहने के लिए हेल्थ सप्लीमेंट्स से पहले उन्हें योग सिखाएं। आज हम आपको जो योग बता रहे हैं उन्हें हमेशा किसी एक्सपर्ट की निगरानी में ही करें।

योगासन

सूर्य नमस्कार

सूर्य नमस्कार से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और भूख भी लगती है। इससे मानसिक, शारीरिक और आत्मिक बल बढता है और शरीर फ्लेक्सिबल बनता है। आंखों की रोशनी तेज होती है और स्मरण शक्ति भी बढ़ती है।

कैसे करें : सबसे पहले दोनों हाथों को नमस्कार की मुद्रा में रखकर सीधे खडे हो जाएं, अब सांस भरते हुए अपने दोनों हाथों को ऊपर की ओर कानों से सटाएं और कमर को पीछे की ओर स्ट्रेच करें। सांस बाहर छोडते हुए हाथों को सीधे रखकर आगे की ओर झुकें। हाथों को पैरों के दाएं-बाएं जमीन से स्पर्श करें। ध्यान रखें कि घुटने मुडऩे नहीं चाहिए। अब सांस भरते हुए दाएं पैर को पीछे की ओर ले जाएं और गर्दन को पीछे की ओर झुकाएं। सांस धीरे-धीरे रिलीज करते हुए उल्टे पैर को भी पीछे ले जाएं और दोनों एडिय़ों को मिलाकर शरीर को ऊपर की ओर स्ट्रेच करें। सांस भरते हुए नीचे आएं और लेट जाएं। पेट जमीन से थोडा ऊपर रहेगा, अब सांस छोडें। शरीर के ऊपरी भाग को सांस भरते हुए उठाएं और गर्दन को पीछे की ओर स्टे्रच करें और थोडी देर के लिए रुकें। अब फिर वापस सामान्य स्थिति में आ जाएं।

घर में ही छिपे डेंगू के मच्छर झट से हो जाएंगे छूमंतर, बस अपनाएं यह नुस्खा

पश्चिमोत्तानासन

पश्चिमोत्तानासन बच्चों की एकाग्रता बढाने और चंचलता को स्थिर करने के लिए पश्चिमोत्तानासन का अभ्यास करना अच्छा रहता है।

कैसे करें : दोनों पैरों को सामने लाते हुए बैठ जाएं। दोनों एडी और पंजे मिले होने चाहिए। अब सांस छोडते हुए आगे की ओर झुक कर हाथों से दोनों पैरों के अंगूठे पकड लें। अपने सिर को घुटनों तक आगे ले जाएं। दोनों कोहनियां जमीन पर लगी होनी चाहिए। अगर आपके बच्चे का हिप एरिया भारी है तो यह आसन काफी लाभदायक होगा। अगर उसे पीठ, कमर या गर्दन में दर्द की शिकायत है तो इस आसन को न करवाएं।

घर में ही छिपे डेंगू के मच्छर झट से हो जाएंगे छूमंतर, बस अपनाएं यह नुस्खा

सर्वांगासन

सर्वांगासन बच्चों के शरीर में ग्रोथ हॉर्मोन बेहतर तरीके से काम करें और उनका विकास बेहतर ढंग से हो, इसके लिए सर्वांगासन का अभ्यास करवाएं। यह आसन शरीर का एक संपूर्ण व्यायाम है। यह तनाव और थकान को दूर कर मन को शांत करता है, जिससे सुकून महसूस होता है।

कैसे करें : पीठ के बल लेटकर दोनों पैरों को एक साथ मिला लें और हाथों को शरीर की सीध में रखें। अब धीरे से पैरों को बिना मोडे ऊपर की तरफ उठाएं। जैसे-जैसे पैर ऊपर की तरफ उठाएंगे, वैसे-वैसे कमर को भी ऊपर की तरफ उठाएं। कोशिश करें कि पैर और पीठ इतने ऊपर उठ जाएं कि 90 डिग्री का कोण बन जाए। फिर धीरे-धीरे पहले की मुद्रा में आ जाएं। आप पीठ और कमर को उठाने के लिए हाथों का सहारा ले सकते हैं लेकिन कोहनियां जमीन से ही टिकी होनी चाहिए और चेहरा आसमान की ओर रहना चाहिए।

LIVE TV