
लखनऊ : यूपी में सियासी हवा काफी गर्म हो चुकी है. कुछ ही देर में नतीजा भी सबके सामने आ जाएगा. काउंटिंग के नतीजे से साफ़ हो गया है. इस बार होली में चारों तरफ केसरिया रंग ही नजर आने वाला है. यूपी में बीजेपी की सरकार बनना तो तय है. लेकिन अब यूपी का अगला सीएम कौन बनेगा. सभी बड़े नेताओं ने अपनी लिस्ट ली है. इस लिस्ट के जरिए अगले सीएम का नाम भी साफ़ हो गया है.
यह भी पढ़ें; वीआईपी 2 की शूटिंग काजोल ने की पूरी, दो दशक बाद कर रहीं वापसी
लखनऊ के मेयर और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा को यूपी की बागडोर संभालेंगे. दिनेश शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे चहीते नेताओं में से एक हैं. दिनेश पार्टी में लो प्रोफाइल तरीके से रहने वाले काबिल नेता हैं. पार्टी में उनकी छवि बहुत ही शानदार है. साथ ही दिनेश का संघ के नेताओं से भी अच्छे संबंध हैं. लेकिन वह खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं समझते हैं.
दिनेश शर्मा की काबिलियत उन्हें दूसरे दावेदारों में सबसे आगे खड़ा करती हैं.