युवक पर जानलेवा हमला, आशियाना पुलिस ने FIR तक लिखना मुनासिब न समझा …
लखनऊ |रविखण्ड, बंग्ला बाजार में आज दोपहर में करीब 1 बजे के आस-पास युवक जिसका नाम दिलीप है जब वह खाना खा रहा था तभी उसके मोबाइल पर मोबाइल नंबर (9170543738) से फ़ोन आया जो की उसी के मोहल्ले के निवासी राजकुमार का था, उसने दिलीप को बाहर बुलाया| उसके बाहर आते ही राजकुमार के बड़े बेटे कुक्कू और छोटा बेटा छोटू अपने दोस्तों के साथ पीछे से टूट पड़े|उन लोगो की संख्या लगभग 20 थी और सभी लोगो के पास लाठी, डंडे, पंच, लोहे की रॉड, चैन आदि थी | उन लोगो ने दिलीप पर बेरहमी से वार किया और तो और हद तब पार हो गया जब उन लोगो ने उस बेचारे को पूरे मोहल्ले में दौड़ा-दौड़ा क्र लोहे के रॉड से मारा| दिलीप किसी तरह से एक अज्ञात व्यक्ति के घर में घुस कर अंदर से कुण्डी बंद कर ली और किसी तरह अपनी जान बचाई | उसकी बहन ने 100 नम्बर डायल किया तब 2 सिपाही आये और दिलीप को थाने ले गये एवं उसकी दवा-पट्टी करवा के घर वापस भेज दिया| पुलिस ने रिपोर्ट भी नही दर्ज की, जब दिलीप के परिजनों ने FIR लिखने के लिया बोला तो पुलिस ने दुसरे दिन आने की बात कही|