रणबीर कपूर के साथ होगा नागिन का जलवा

मौनी रॉयमुंबई : टीवी शो नागिन में धमाल मचाने वाली मौनी रॉय ने बॉलीवुड की ओर अपना रुख कर दिया है. इन दिनों अपकमिंग फिल्म गोल्ड की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म से वह इंडस्ट्री में धमाल मचाने की तैयारी में हैं. लेकिन अब मौनी मल्टीस्टारर फिल्म में नजर आने वाली हैं.

मौनी, अयान मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का नाम ‘ब्रह्मास्‍त्र’ है. यह करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म है. ‘ब्रह्मास्‍त्र’ 2019 में रिलीज होगी.

खबरों के अनुसार, मौनी इस फिल्‍म का हिस्‍सा बन चुकी हैं.

इस फिल्‍म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ ही अमिताभ बच्‍चन भी मुख्य रोल में नजर आने वाले हैं. यह तीन फिल्‍मों की सीरीज होगी, जिसका ऐलान हो चुका. साथ ही अमिताभ इस फिल्‍म की तीनों सीरीज का हिस्‍सा होंगे. फिल्म में रणबीर ऐसा किरदार निभाएंगे, जिसके पास कुछ विशेष शक्तियां होंगी.

यह भी पढ़ें : हिना के बर्ताव से फैंस हुए नाराज, किया ट्विटर पर ट्रोल

अयान के अनुसार, फिल्म में काफी एक्शन है. इसलिए काफी ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी. जिमनास्टिक, घुड़सवारी, फाइटिंग और रणबीर को शारीरिक मेहनत करनी होगी ताकि किरदार को वास्तविक रूप दिया जा सके.

इस फिल्‍म का पहला पार्ट 15 अगस्‍त 2019 में रिलीज होगा.

LIVE TV