मोबाइल के बाज़ार में सबसे मुकाबला लेने के लिए आ रहे सैमसंग M-सीरीज़ Phones, देखिए तस्वीरें और जानिए लॉन्चिंग डेट
नई दिल्ली। मोबाइल बाजार में जितना कॉम्पटीशन है, शायद ही उतना किसी अन्य बिज़नेस में होता हो। एक ओर लोगों को भरोसे और क्वालिटी के वादे के साथ सैमसंग अपने मोबाइल ऊंचे दामों पर बेच रहा है।
वहीं खुद को ग्राहकों का पुराना दोस्त बता कर नोकिया भी मुकाबले में कूद पड़ा है, तो दूसरी ओर कम कीमत पर हर लेटेस्ट फीचर देकर रेडमी लोगों को बहुत भा रहा है।
मुकाबला इतना कठिन हो गया है कि माइक्रोमैक्स जैसी बड़ी मार्केट रखने वाली कंपनी आज अस्तित्व की खोज में हैं। वहीं नोकिया जैसी बड़ी कंपनी संघर्षों से जूझने के बाद मार्केट में अपनी जगह तलाश रही है। इस मुकाबले में अब अगला दांव आने वाला है सैमसंग की तरफ से।
सैमसंग भारतीय बाजार में 28 जनवरी को दो इंडस्ट्री-फर्स्ट गैलेक्सी ‘एम’ स्मार्टफोन्स लांच करेगी, जो अमेजन डॉट इन पर पांच मार्च से उपलब्ध होंगे। उद्योग से जुड़े सूत्रों की मानें तो एम10 की कीमत 7,990 रुपए और एम20 की कीमत 10,990 रुपए होगी।
सैमसंग ने नई सीरीज को सबसे पहले भारतीय बाजार में लांच किया है। ‘एम’ सीरीज सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध होंगे। ‘एम’ सीरीज के स्मार्टफोन्स में पहली बार इनफिनिटी वी डिस्प्ले और विशाल बैटरी क्षमता उपलब्ध कराई गई है, जिसे युवाओं को ध्यान में रखकर सैमसंग के नोएडा स्थित फैक्टरी में विनिर्मित किया गया है।
‘वाय चीट इंडिया’ ने किया इमरान को मायूस, फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़
यह फैक्ट्री दुनिया की सबसे विशाल मोबाइल फोन फैक्ट्री है। नई रेंज में शक्तिशाली डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर होंगे। गैलेक्सी एम20 में विशाल 5,000 एमएएच की बैटरी होगी, जबकि एम10 में 3,500 एमएएच की बैटरी होगी। सैमसंग ने पहली बार ‘एम’ सीरीज़ के फोन लॉन्च किए हैं।