‘वाय चीट इंडिया’ ने किया इमरान को मायूस, फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

मुंबई। इमरान हाशमी की फिल्म ‘वाय चीट इंडिया’ इस शुक्रवार ही रिलीज हुई थी। फिल्म में इमरान हाशमी काफी लंबे समय के बाद स्क्रीन पर नजर आए।

वाय चीट इंडिया

फिल्म को अच्छे रिव्यू मिलने के बाद भी फिल्म पहले दिन अच्छी कमाई नहीं कर सकी। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर केवल डेढ करोड़ के आस पास ही खाता खोल पाई है।

जबकि अंदाजा लगाया जा रहा था कि इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 3 से 4 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी।

फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर कल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म वाय चीट इंडिया के ओपनिंग डे कलेक्शन की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया शुक्रवार को पहले दिन सिर्फ 1.71 करोड़ रुपए का ही ओपनिंग डे कलेक्शन कर पाई है।

बता दें कि सौमिक सेन के निर्देशन में बनी इमरान हाशमी और श्रेया धनवंतरी की ये फिल्म पहले चीट इंडिया थी लेकिन सेंसर की आपत्ति के बाद उसमें Why शब्द जोड़ दिया गया।

अब सोशल मीडिया की मदद से जनता कर सकती है भ्रष्टाचारियों की शिकायत

फिल्म में इमरान हाशमी ऐसे चीटर बने हैं जो इंजीनियरिंग और मेडिकल में जाने वाले स्टूडेंट्स से मोटी फीस लेकर उनकी जगह किसी दूसरे से परीक्षा दिलवा देता है।

LIVE TV