मोदी ने की थी आलोचना, अब संयुक्त राष्ट्र ने दी सफाई

pm-modi-cabinet-1453479084एजेन्सी/संयुक्त राष्ट्र

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आलोचना होने के बाद संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवाद के खिलाफ अपने रुख का बचाव किया है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि वह इस समस्या से निपटने में महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर इस वैश्विक संस्था की आलोचना की थी।

महासचिव बान की मून के उपप्रवक्ता फरहान हक से जब मोदी के द्वारा की गई आलोचना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम अपनी पूरी जिम्मेदारी से काम कर रहे हैं और आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एकजुटता के लिए प्रेरित कर रहे हैं। 

आपको बता दें कि आतंकी संगठन आईएसआईएस ने बेल्जियम की राजधानी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आतंकी हमले किए थे। इस हमले में 30 से अधिक लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई अन्य घायल हुए थे।

गौरतलब है कि मोदी ने ब्रसेल्स के दौरे पर कहा था कि संयुक्त राष्ट्र के पास युद्ध से निपटने के सभी उपाय और तंत्र हैं लेकिन उसे नहीं पता कि आतंकवाद की परिभाषा क्या है और इस पर गौर कैसे किया जाए

LIVE TV