मोदी जून में कर सकते हैं अमेरिका का दौरा
एजेंसी/नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ द्विपक्षीय बातचीत के लिए जून के शुरूआत में अमेरिका का दौर कर सकते हैं. आप को बता दें कि अगले साल जनवरी में अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति दुनिया के कुछ नेताओं को आमंत्रित कर रहे हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका ने भारतीय पक्ष को संकेत दिया है कि ओबामा अपने कार्यकाल की समाप्ति से पहले PM मोदी से एक बार फिर मुलाकात करना चाहते हैं. इसके चलते PM मोदी जून की शुरूआत में वाशिंगटन की यात्रा पर जा सकते हैं. सूत्रों कि माने तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसी तरह का निमंत्रण दुनिया के अन्य नेताओं को भी भेजा है.
आप को बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद PM मोदी 3 बार अमरीकी यात्रा कर चुके हैं, जिसमें से उनकी हालिया यात्रा इस महीने के शुरू में परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन के लिए थी. मोदी के कार्यकाल के दौरान ओबामा भी पिछले साल जनवरी में भारत यात्रा पर आ चुके हैं और वह गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि थे.