मोटरसाइकिल के लिए बहुत जरूरी हैं ये एक्सेसरीज, आज ही न होने पर खरीदें
बाइक को चलाते वक्त कब कौन सी मुसीबत आ जाए इसका अंदाजा आप नहीं लगा सकते। ऐसे में हमें बाइक को चलाते वक्त इससे जुड़ी एक्सेसरीज को जरूर साथ रखना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसी एक्सेसरीज के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप जब भी मोटरसाइकिल चलाएं, हमेशा अपने साथ कैरी करें।
टूल किट
मोटरसाइकिल के साथ हमेशा जरूरी टूलकिट रखें। यह किसी भी समय आपके काम आ सकती है। क्योंकि ये आपको वर्कशॉप के चक्कर लगाने से बचा सकती है।
सिक्योरिटी सिस्टम
आप अपनी मोटरसाइकिल में सिक्योरिटी सिस्टम भी लगवा सकते हैं। जैसे कारों में लगता है वैसे ही मोटरसाइकिल के लिए भी सिक्योरिटी सिस्टम आते हैं। अगर कोई चोर आपकी मोटरसाइकिल को चुराने की कोशिश करेगा यह आप को अलर्ट कर देगा।
हेलमेट
मोटरसाइकिल चलाते वक्त हेलमेट पहनना कभी नहीं भूलना चाहिए। क्योंकि इसके दो फायदे हैं। पहला- यह आपको किसी भी दुर्घटना के समय सिर में होने वाली गंभीर चोट से बचाता है। दूसरा- यह आपको चालान से भी बचाता है क्योंकि, यातायात नियमों के अनुसार हेलमेट पहनना हर मोटरसाइकिल चलाने वाले के लिए अनिवार्य है। ऐसा न करने पर उसका चालान कट सकता है।