श्रीदेवी के पॉवरफुल डायलॉग के साथ रिलीज़ हुआ ‘मॉम’ का ट्रेलर

मॉम का ट्रेलरमुंबई : श्रीदेवी की अपकमिंग फिल्म मॉम का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ट्रेलर की शुरुआत श्रीदेवी के दमदार डायलॉग से होती है. इसे श्रीदेवी ने अपने ट्विटर पर भी शेयर किया है. साल 2012 के बाद इस फिल्म से श्रीदेवी एक बार फिर बॉलीवुड में नजर आने वाली हैं.

इस फिल्म में श्रीदेवी लीड रोल में नजर आएंगी. यह एक फिल्म सस्पेंस-थ्रि‍लर फिल्म है. वह मां के रोल में नजर आएंगी.

ट्रेलर की शुरुआत दमदार है. ट्रेलर में श्रीदेवी लाइफ के उस मोड़ पर खड़ी हैं. जहां उन्हें गलत और बहुत गलत में किसी एक चुनना है. श्रीदेवी की हैप्पी फैमिली है, खुशियां हैं. लेकिन कहीं कुछ ऐसा है जो सही नहीं है. माँ और बेटी के रिश्ते की पेचीदगी को दिखाया गया है.

फिल्म के सभी मुख्य किरदारों को ट्रेलर में जगह दी गई है. इस फिल्म में पुराने चेहरे नजर आएंगे.   . ट्रेलर में एक्टर नवाज का लुक काफी अलग और दिलचस्प लग रहा है. अक्षय खन्ना भी दिख रहे हैं. अक्षय खन्ना भी निगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं.

‘मॉम’ की कहानी एक मां के कॉन्फिलिक्ट की कहानी है. ‘मॉम’ सौतेली मां का अपनी बेटी के साथ संघर्ष है. श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ 7 जुलाई को रिलीज़ होगी.

 

LIVE TV