मेरठ : बोरे में थी इंसान की लाश लेकिन निकले जानवर!
मेरठ । शहर के मेवला फाटक फ्लाई ओवर से थोड़ा आगे रेलवे ट्रेक में बोरी में बंद दो शवों के मिलने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एसओ टीपी नगर मौके पर पहुंचे। एसओ ने जब बोरियों को खुलवाया तब उसमें दो कुत्तों की लाशें निकलीं।
मेरठ का मामला
शनिवार सुबह रेलवे फाटक की ओर जा रहे लोगों ने देखा कि वहां खून से सनी दो बोरियां पड़ी हैं। इसके बाद उन्हें शक हुआ कि उनमें शव हो सकते हैं। लाल रंग की साड़ी बोरी से बाहर निकलती लोगों को दिखी। बोरियों में शवों के होने से लोगों में सनसनी फैल गई। कंट्रोल रूम से इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही एसओ टीपी नगर प्रशांत कपिल मौके पर पहुंचे और बोरियों को खुलवाया। बोरियों में कुत्तों के शव मिले। कुत्तों के पैरों को लाल रंग की साड़ी से बांधा गया था।
प्रस्तुति – अक्षय कुमार