2024 में मेरठ से दिल्ली का सफर महज 55 मिनट में पूरा होगा। अब यह सपना पूरा होने जा रहा है। शुक्रवार को गाजियाबाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम का शिलान्यास किया।
इसके पहले कॉरिडोर दिल्ली-मेरठ पर पहले चरण में अगले दो माह में काम शुरू कर दिया जाएगा। चौधरी चरण सिंह विवि के सभागार में शिलांयास कार्यक्रम लाइव दिखाया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि ने प्रधानमंत्री के भाषण से पहले कहा कि देश में मोदी जी के नेतृत्व में तेजी से विकास हो रहा है। इस प्रोजेक्ट का काम भी तय समय में पूरा होगा। वहीं प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि नोएडा से मेरठ आने में तीन घंटे लग जाते हैं।
लेकिन, इन प्रोजेक्ट के पूरे होने के बाद आम आदमी के जीवन में बदलाव आ जाएगा। इसके अलावा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि 1985 में एनसीआर प्लानिंग बोर्ड बना था, लेकिन कोई कार्य नहीं हो सका था। मोदी सरकार आने के बाद इस पर तेजी से काम हुआ है।
अक्षय का ये जवाब सुनकर कोई नहीं मांगेगा एयर स्ट्राइक का सबूत…
82 किलोमीटर का सफर
दिल्ली से मेरठ के 82 किमी के सफर के लिए नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने काम शुरू कर दिया है। एनसीआरटीसी शिलान्यास से पहले टेंडर प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। एमडी विनय कुमार ने बताया कि पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई तक का काम अगले दो माह में शुरू हो जाएगा। इस कार्य को 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। मेरठ तक साल 2024 में कार्य पूरा होगा। प्रोजेक्ट में 5-10 किमी की दूरी पर स्टेशन बनाए जाएंगे। कोहरे और बारिश में भी इसका संचालन बाधित नहीं होगा।
रैपिड के ट्रैक पर चलेगी मेट्रो
मेरठवासियों को रैपिड के ट्रैक पर ही मेट्रो का तोहफा मिलेगा। इसका ट्रैक मेरठ साउथ से शुरू होकर मोदीपुरम तक जाएगा। इसके बीच में 12 स्टेशन तय किए गए हैं। इसमें मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली, बेगमपुल, एमईएस कॉलोनी, डौरली, मेरठ नार्थ, मोदीपुरम शामिल हैं।
आवास योजना में प्रदेश अव्वल
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि देश में तेजी से विकास हो रहा है। इस प्रोजेक्ट को भी तेजी से पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में उप्र पहले स्थान पर है। यहां आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बांटे गए।
छात्रवृति घोटाला मामले में अधिकारियों से आज होगी बात
राहुल गांधी ‘सठिया’ गए हैं : सिद्धार्थनाथ सिंह
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि वह नासमझ हैं। राहुल गांधी के बयान को दोहराते हुए कहा कि पुलवामा के बाद एयर स्ट्राइक हुआ, अगर यह विमान एचएएल ने बनाया होता तो हमारे जवान मरते नहीं। लेकिन राहुल को यह नहीं पता कि एयर स्ट्राइक के दौरान कोई हमारा सैनिक मरा ही नहीं है। राहुल गांधी झूठ पर झूठ बोलते रहते हैं।
एलीवेटेड स्टेशन – सराय काले खां, न्यू अशोक नगर, एमईएस कॉलोनी, डौरली मेट्र्रो, मेरठ नार्थ, मोदीपुरम, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नार्थ, मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर।
अंडरग्राउंड स्टेशन – आनंद विहार, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली, बेगमपुल।
एक नजर में प्रोजेक्ट – दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर
कुल लंबाई 82 किलोमीटर
प्रस्तावित तय दूरी का समय 55 मिनट
प्रोजेक्ट डेडलाइन वर्ष 2024
कुल अनुमानित लागत 30 हजार 274 करोड़
कुल स्टेशन 22
रैपिड स्टेशन 10
मेरठ मेट्रो स्टेशन 12