अक्षय का ये जवाब सुनकर कोई नहीं मांगेगा एयर स्ट्राइक का सबूत…

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म केसरी जल्द ही रिलीज होने वाली है। अक्षय इस फिल्म के प्रमोशन में इन दिनों काफी व्यस्त है।

हाल ही में अक्षय से उन लोगों के बारे में पूछा गया जो एयर स्ट्राइक को लेकर सबूत मांग रहे हैं, इस पर अक्षय ने अपना गुस्सा जाहिर किया।

अक्षय ने कहा कि जो लोग एयर स्ट्राइक का सबूत मांग रहे हैं उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। अक्षय ने कहा, ‘जवान हमारी सुरक्षा को लेकर सीमा पर तैनात रहते हैं और अपनी जिंदगी हमारे लिए कुर्बान कर देते हैं, किसी को भी उनके पराक्रम को लेकर उनसे सवाल नहीं पूछने चाहिए।

स्ट्राइक के बारे में सबूत मांगना गलत है, किसी को भी ऐसा नहीं करना चाहिए। हमारे जवान अपने घर छोड़कर जाते हैं ताकि हम शांति से सो सके, हम कैसे उनसे सबूत मांग सकते हैं?’

अक्षय कुमार हर वक्त सेना की मदद के लिए आगे आते रहे हैं। पिछले दिनों पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों के लिए भी अक्षय ने पैसे डोनेट किए थे।

अक्षय ने शहीद जीत राम गुर्जर की पत्नी सुंदरी देवी को 15 लाख रुपए की आर्थिक मदद की थी। इसके अलावा अक्षय कुमार ने गृह मंत्रालय के कैम्पेन ‘भारत के वीर’ के जरिए शहीदों की फैमिली के लिए 5 करोड़ रुपए दिए।

पहली झलक में Tata Motors की Altroz ने सबको बना दिया दीवाना, आप भी जान लें क्या हैं खूबियाँ…

अक्षय कुमार की तो फिलहाल वो अपनी फिल्म केसरी के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म केसरी 21 मार्च 2019 बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने आ रही है। इसके अलावा अक्षय अपनी वेब सीरीज द एंड की शूटिंग में जुट जाएंगे।

LIVE TV