मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया सहकारी बैंकों की एटीएम वैन का लोकार्पण
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सुबह लखनऊ के पांच कालिदास मार्ग स्थित आवास पर जिला सहकारी बैंक की मोबाइल एटीएम बैंक का शुभारंभ किया।
योगी ने कहा कि एक समय सहकारी बैंकों की बुरी हालत थी और अब हम इन्हें नई तकनीक से जोड़कर लोगों को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। यह अच्छा कदम है।
कुमार विश्वास के ट्वीट के बाद अगर किसी ने मांगा सर्जिकल स्ट्राइक-2 का सबूत तो होगा ये हाल
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को समृद्घि के लिए काम कर रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार रुपये देने का फैसला किया गया है, जिसकी पहली किस्त दी जा चुकी है।
इससे देश के किसानों की न्यूनतम जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।