मिडे मिल बनाते समय गैस सिलेन्डर हुआ ब्लास्ट…

111427bb-b671-48bc-b79a-3f18a3e60b93सहारनपुर- राजकीय प्राथमिक विद्यालय मिर्ज़ापुर मे आज बच्चों के लिए गैस चूल्हे पर बन रहे मिडे मिल के दौरान अचानक गैस सिलेन्डर मे आग लग गयी। आग लगने की खबर से स्कूल मे अफरा तफरी मच गयी और कुछ देर बाद तेज धमाके के साथ सिलेन्डर फट गया। स्कूल शिक्षको और कर्मचारियों ने पहले तो आग पर काबू पाने का प्रयास किया और फायर विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंचे फायर कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान स्कूल परिसर को सुरक्षा की दृष्टिगत खाली करा दिया था।

LIVE TV