मार्शमेलो वीएच1 सुपरसोनिक में फिर देंगे प्रस्तुति

मुंबई| अमेरिकी डीजे-निर्माता मार्शमैलो प्रसिद्ध वीएच1 सुपरसोनिक संगीत समारोह में प्रस्तुति देने के लिए अगले साल भारत लौट रहे हैं। यह दूसरी बार होगा, जब मार्शमैलो इस समारोह में प्रस्तुति देंगे। ‘फ्रेंड्स’, ‘वूल्व्स’ और ‘हैपियर’ जैसे हिट गाने देनेवाले मार्शमैलो इस साल की शुरुआत में समारोह में प्रस्तुति दी थी।

Marshmello-2016-Bellnjerry-billboard-

इंटेग्रेटेड नेटवर्क सोल्यूशंस एंड कंज्यूमर्स प्रोडक्ट्स बिजनेस हेड सौगत भौमिक ने एक बयान में कहा, “वीएच1 सुपरसोनिक देश के भर के हजारों संगीत प्रेमियों के लिए सालाना धार्मिक यात्रा की तरह बन गया है और जो प्यार और प्रोत्साहन हमें प्रशंसकों की तरफ से मिल रहा है, वह ना सिर्फ हमें पिछले दो सालों से शीर्ष पर रख रहा है, बल्कि हमें हर बार बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है।”

बुलंदशहर हिंसा : इंस्पेक्टर हत्याकांड में 4 गिरफ्तार, प्रसाशन ने बताई स्थिति शांतिपूर्ण

वीएच1 सुपरसोनिक के छठे संस्करण का आयोजन पुणे के महालक्ष्मी लॉन्स में 16-17 फरवरी 2019 को किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में ब्रिटेन के संगीत निमार्ता-डीज बोनोबो भी संगीत प्रेमियों का मनोरंजन करेंगे।

LIVE TV