मानवता: कोरोना पीड़ितों को मुफ्त में अस्पताल पहुंचा रहा है यह ‘ऑटोवाला’

कोरोना के चलते जहाँ पुरे देश में अफरा तफरी का माहौल है, तभी समाज के कुछ ऐसे लोग सामने आ रहे हैं जो मानवता को ज़िंदा रखने का काम कर रहे हैं। ऑक्सीजन की किल्लत, बेड की मारामारी और एम्बुलेंस की कमी ने मरीज़ों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। ऐसे में कोरोना मरीज़ों को मुफ्त अस्पताल पहुंचाने का बेड़ा उठाया है झारखंड के रांची में एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने, जो कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों को अपने ऑटो रिक्शा से मुफ्त में अस्पताल पहुंचा रहे हैं। खास बात ये है कि इमरजेंसी हालात में वह फ्री सेवा देते है।

ऑटो ड्राइवर रवि का कहना है, कि वह 15 अप्रैल से लोगों को ऑटो से मुफ्त में अस्पताल पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बताया, कि जब किसी भी ऑटो ड्राइवर ने एक जरूरतमंद महिला को रिम्स नहीं पहुंचाया, तो उन्होंने उसे अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने कहा, कि उनका फोन नंबर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है, जिन कोरोना मरीजों को अस्पताल जाने की जरूरत है, और कोई भी उनकी मदद नहीं कर रहा वह उन्हें संपर्क कर सकते हैं।”

LIVE TV