Microsoft लेकर आ रही है नया आउटलुक
एजेंसी/माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी अपना नया एंड्रॉयड वर्जन वेअरेबल गियर लेकर आने वाली है. यह वियर ई -मेल ऍप प्लेटफार्म को भी स्पोर्ट करने वाली है. यूजर्स अपने हर नोटिफिकेशन को इस एंड्रॉयड वॉच पर देख पाएंगे. यूजर्स एंड्रॉयड वॉच का यूज करके नोटिफिकेशन से रिप्लाई भी कर पाएंगे.
इस एंड्रॉयड वॉच में यूजर्स को वुआइस डाइरैक्शन की भी सुविधा दी गई है. कम्पनी अभी अपने इस ऍप को टेस्ट कर रही है. इस ऍप को कम्पनी ने अभी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं कराया है.
कम्पनी अपने इस ऍप को बहुत जल्द ही लॉन्च करेगी. कम्पनी ने अपनी आउटलुक की ऍप को अगस्त 2015 में लॉन्च किया था.