महोबा में दिन दहाड़े राष्ट्रीय राजमार्ग पर युवक से लूट, सभी बदमाश फरार
REPORT – DILIP BAJPAI/MAHOBA
यूपी पुलिस भले ही कानून व्यवस्था के बड़े बड़े दावे कर रही हो लेकिन आज भी अपराधियो के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दिन दहाड़े वारदात को अंजाम देकर खाकी को खुली चुनौती दे रहे हैं.
महोबा में दिन दहाड़े राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन बाइक सवार लुटेरों ने एक अन्य बाइक सवार के साथ लूटपाट की और मौके से फरार हो गए.
मामला पनवाड़ी थाना क्षेत्र के बैंदो मोड़ का है. जहाँ अपने पिता के साथ मायके आ रही महिला व उसके पिता को तीन बाइक सवार लुटेरों ने तमंचे की नोक पर रोककर उसके साथ लूटपाट की.
जिसमें महिला के सोने चाँदी के जेवरात व नकदी ले गए , घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया तो लुटेरे अपनी बाइक छोड़कर भाग निकले.
ONCG में आज शाम 5 बजे तक कर सकते हैं आवेदन…
हालांकि ग्रामीणों की मदद से एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया लेकिन बाकी दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.
अंधेर तो यह है कि पनवाड़ी थाने से मात्र तीन या चार किलोमीटर की दूरी पर दिन दहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया गया , इससे तो यही साबित होता है कि अपराधियों में खाकी का भय खत्म हो चला है या फिर पुलिस अपराधों को रोकने की वजाय सिर्फ वसूली में मस्त है.