मसूरी में लगातार हो रही बारिश से कई जगह भूस्खलन, परेशानी में फंसे लोग

रिपोर्ट-सुनील सोनकर/MUSSOORIE 

पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार हो रही बारिश से मसूरी और केंपटी क्षेत्र में कई जगह भूस्खलन होने से मार्ग बाधित हुआ किस वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं केंपटी से यमनोत्री जाने वाले श्रद्वालुओं को खासी परेषानियों का समाना करना पडा।

वही दूसरी ओर मसूरी के छावनी परिषद के मलिंगार क्षेत्र में बारिश होने के कारण 9 लोगों के मकान खतरे की जद में आ गए जिसका निरीक्षण छावनी परिषद के अधिकारियों ने कर तत्काल भूसखलन की जद में आये लोगो को मकान खासी कर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देष दिये है वही उनके द्वारा एसडीएम मसूरी और मसूरी कोतवाल को पत्र लिखकर खतरे से अवगत करा दिया गया है।

मसूरी में भारी बारिश

वही रविवार को सुबह लंढौर क्षेत्र के कोहनूर बिल्ड़िग का एक छोटा सा भाग गिर गया जिससे कोहनूर में रहे रहे लोगो में दहषत का महौल व्याप्त हो गया।
वहीं मसूरी केंपटी मार्ग कैंपटी यमुनोत्री यमुना पुल के पास भारी भूस्खलन होने से मार्ग बाधित हो गया वह करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन के द्वारा जेसीबी की मदद मार्ग को सुचारु किया जा सका।

कैंपटी एसआई हाकम सिंह ने बताया कि देर रात को यमुनोत्री मार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ था जिस वजह से मार्ग बाधित हो गया था व लगातार बारिश होने के कारण सडक से मलवे हटाने में खासी परेषानियों को समाना करना पडा पर करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद मार्ग को खोलकर यातायात को सुचारू किया गया। केंपटी क्षेत्र भटोली मनद्रसू के भारी भूस्खलन होने से मार्ग बाधित हो गया.

जिसको स्कूली बच्चों के द्वारा मार्ग से मलबा हटाकर सुचारू किया जा सका। मार्ग बंद होने के बाद भी भटोली मनद्रसू मार्ग को खुलवाने के लिये कोई अधिकारी नही पहुचा।

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य संदीप खन्ना ने बताया कि क्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण कई जगह भारी भूस्खलन हुआ है जिससे यमुनोत्री आने जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोगों और छात्र-छात्राओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होने कहा की पुलिस और प्रशासन लगातार मार्ग को खुलवाने का प्रयास कर रहा है।

पानी के तेज बहाव के कारण बह गई चार जिंदगियां, स्थानीय लोगों ने बचाया

मसूरी कोतवाल भावना कैन्थोला द्वारा रविवार को षाम को आपदा ग्रसित क्षेत्रो का निषिक्षण किया गया वही मलिंगार क्षेत्र में आपदा की जद में आये 9 परिवार के साथ कोहनूर बिल्डिग में रह रहे लोगो को नोटिस जारी कर सुरक्षित स्थान में जाने के निर्देष दिये।

उन्होने कहा कि आपदा के चपेट मं कई साल पूरानी बिल्डिगें है जो जर्जर है ऐसे में इन बिल्डिगों में कई लोग अपने जानों को खतरे में डालकर रह रहे है.

उन्होने कहा कि उनके द्वारा सभी खतरे की जद में रह रहे लोगो को नोटिस देकर भवन खाली करने के निर्देष दिये जा रहे है वही अगर छावनी परिशर प्रषासन को खतरे की जद में आये भवनों को खाली कराने के लिये पुलिस की मदद चाहिये होगी तो वह दी जायेगी।

LIVE TV