पानी के तेज बहाव के कारण बह गई चार जिंदगियां, स्थानीय लोगों ने बचाया

जम्मू के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण नदिया उफान पर हैं। तेज बारिश के कारण हमीरपुर जिले में एक छात्र और तीन अध्यापक नदी के तेज बहाव में बह कर चले गए। आस-पास के लोगों ने इन लोगों को कड़ी मेहनत के बाद बचाया।

तेज बहाव

इन्हें कड़ी मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाला गया। तीनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गलोड़ में भर्ती करवाया गया है। वहीं प्रदेश के कुल्लू जिले में आज फिर मूसलाधार बारिश हो रही है।

हिमाचल प्रदेश में जारी मूसलाधार बारिश के कारण शिमला, चंबा, सोलन, सिरमौर और कुल्लू के सभी शैक्षणिक संस्थानों में सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में शिमला, चंबा, सोलन, कुल्लू और सिरमौर के उपायुक्तों ने आदेश जारी कर दिए हैं।

झाबुआ एक्शन, क्राइम ब्रांच और कल्याणपुर पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद किया गांजा

शिमला, सोलन, चंबा, कुल्लू और सिरमौर में सभी सरकारी, निजी और कॉन्वेंट स्कूल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, आईटीआई, पॉलीटेक्नीक और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। वहीं लोगों को भी नदी नालों के किनारे न जाने की हिदायत दी गई है।

जिला कुल्लू में अभी तक 100 से अधिक सड़कें बंद हैं। दो नेशनल हाईवे, 50 से ज्यादा आईपीएच की पेयजल स्कीमें प्रभावित हैं। 23 करोड़ की बनी कुल्लू शहर की स्कीम भी बंद हो गई है। ब्यास के साथ अन्य नदी नाले उफान पर हैं।

LIVE TV