‘मर्दानी 2’ में नजर आएंगी रानी मुखर्जी
मुंबई| अभिनेत्री रानी मुखर्जी फिल्म ‘मर्दानी’ की सीरीज में नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि फिल्म का पहला भाग उनके दिल के बहुत करीब है और उनके लिए ‘मर्दानी 2’ की शूटिंग शुरू होने का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है।
रानी आखिरी बार फिल्म ‘हिचकी’ में नजर आईं थीं।
रानी ने एक बयान में कहा, “मर्दानी 2′ हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी। फिल्म की रिलीज के बाद हर कोई मुझसे बार-बार पूछता था कि मैं ‘मर्दानी 2’ कब करूंगी और मुझे यकीन है कि यह घोषणा उन सभी को चकित कर देगी। गोपी ने एक असाधारण पटकथा लिखी है जो हम सभी को काफी पसंद है और मेरे लिए फिल्म की शूटिंग शुरू होने का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है।”
कैसे एक लाश ने दिया इस अनोखी बच्ची को जन्म, जो पैदा होते ही बन गयी कौतूहल का विषय…
‘मर्दानी 2’ 2014 में रिलीज हुई थी जिसमें रानी ने शिवानी रॉय नामक एक पुलिसकर्मी का किरदार निभाया था जो नाबालिग लड़कियों की तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करती हैं।
यशराज फिल्म्स के बैनर तले फिल्म ‘मर्दानी 2’ की शूटिंग अगले साल से शुरू हो रही है और यह फिल्म 2019 के मध्य में रिलीज होगी।