मरीज और डॉक्टर की बीवी

जोक्स 1

मरीज: मुझे बीमारी है कि

खाने के बाद भूख नहीं लगती,

सोने के बाद नींद नहीं आती,

काम करूं तो थक जाता हूं!

डाक्टर: सारी रात धूप में बैठो,

ठीक हो जाओगे!

photo

जोक्स 2

दादा (पोते से)- तेरी टीचर आ रही है, जा छुप जा.

पोता- पहले आप छुप जाओ,

आपकी मौत के बहाने मैंने,

दो हफ्ते की छुट्टी ले रखी है.

जोक्स 3

पत्नी : सुनो मेरे मुहं मे मच्छर चला गया,

अब क्या करू..?

पति : पगली ऑल आउट पी ले,

6 सेकेंड में काम शुरू.

जोक्स 4

डॉक्टर : आपके तीन दांत कैसे टूट गए ?

मरीज : पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी.

डॉक्टर : तो खाने से इनकार कर देते !

मरीज : जी, वही तो किया था … !

 

 

LIVE TV