भूलकर भी न करें साँपों की हत्या, नहीं तो कई जन्मों तक भुगतनी पड़ेगी सजा…

किसी भी जीव की हत्या करना पाप है। जो इंसान किसी जीव की बर्बरता से हत्या करता है या उसे बेवजह मारता है तो उसे एक न एक दिन इसका बुरा फल जरूर भुगतना पड़ता है।

धर्म शास्त्रों में इस बात पर जोर दिया गया है कि सांप को मारने से इंसान को बचना चाहिए।

यदि कोई मनुष्य सांप की हत्या करता है तो उसे इसका फल कई जन्मों तक भुगतना पड़ सकता है।

जरा हटके

ज्योतिषशास्त्र में भी ऐसा कहा गया है कि सांप को मारने या कष्ट पहुंचाने वाले व्यक्ति को उसके द्वारा किए गए इस पाप से छुटकारा नहीं मिलता है।

कहा जाता है कि जो ऐसा करता है अगले जन्म में उनकी कुण्डली में कालसर्प नामक योग बनता है। इस योग के चलते व्यक्ति को जीवन में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

अगर रहना चाहते हैं हमेशा जवान, तो पीना पड़ेगा इस कीड़े का दूध…

तमाम कोशिशों के बाद भी असफलताएं उसका पीछा नहीं छोड़ती हैं। ऐसे में इंसान जिंदगी भर परेशान रहता है। इस वजह से कोशिश हमेशा यही रहनी चाहिए कि कभी किसी जीव को हमारी वजह से चोट या कष्ट न पहुंचे क्योंकि अंत में इसका बुरा फल हमें ही झेलना पड़ सकता है।

LIVE TV