पंजाब में कुछ इस तरह कैटरीना कैफ के संग घूम रहे सलमान खान ,देखे वीडियो

मुंबई.बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों पंजाब में अपनी फिल्म भारत की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म से जुडी कई खबरें, तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती नजर आ रही हैं।

भारत के सेट से एक वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया हैं। इस वीडियो को अतुल अग्निहोत्री ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। जारी हुए वीडियो में सलमान खान और कैटरीना कैफ दिखी दे रहे हैं। सामने आए इस वीडियो में सलमान और कैटरीना का चेहरा नजर नहीं आ रहा हैं। लेकिन सामने आए वीडियो में सलमान और कैटरीना के देशी लुक को उनके चाहने वालों को बहुत पसंद आ रहा हैं।

https://www.instagram.com/p/BqWcYNWAdPa/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_camera

भारत, 1947 से लेकर 60 साल तक की कहानी है। फिल्म के लिए लुधियाना के बल्लोवाल गांव में बाघा बॉर्डर बनाई गई। लुधियाना के स्थानीय अखबारों की रिपोर्ट्स के मुताबिक बाघा बाॅर्डर का सेट 19 एकड़ के खेतों में तैयार किया गया। जिन किसानों के खेत थे उन्हें 80 हजार रुपए प्रति एकड़ किराया भी दिया गया। हालांकि शूटिंग के कारण किसानों को खेतो में जाने नहीं दिया गया। उनसे वहां जाने के लिए पास सिस्टम रखा दिया गया था।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लालू की पेशी चाहती है अदालत, तो कहां फंस रहा पेंच!

वैसे आपको बता दें, सलमान और कैटरीना की जोड़ी जब-जब फ़िल्मी पर्दे पर नजर आई हैं, हिट साबित हुई हैं। साल 2017 में आई फिल्म ‘टाईगर जिंदा है’ ने बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। एक बाद फिर से सलमान और कैटरीना की जोड़ी अपनी दिलकश कैमेस्ट्री दिखने के लिए तैयार हैं। सलमान और कैटरीना इस बार अली अब्बास जफर की फिल्म भारत में दिखाई देगी। इस फिल्म को अतुल अग्निहोत्री प्रोड्यूस कर रहे हैं। बात दें, फिल्म भारत साल 2014 में आई एक कोरियन फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ की रिमेक है। सलमान खानलगातार फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त है।

LIVE TV